Enter your Email Address here and click Subscribe


TOP 5 ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न साइट्स





इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जबसे इंटरनेट के जरिए रिटर्न फाइल करने की सुविधा दी है, तबसे रिटर्न भरना काफी आसान हो गया है। हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से लगाए जाने वाले स्पेशल कैंपों में लगने वाली भीड़ को देखकर लगता है कि आज भी लोगों के मन में ऑनलाइन टैक्स फाइल करने के बारे में शक हैं या फिर जानकारी की कमी है। आइए नजर डालते हैं कुछ वेबसाइट्स पर, जिनके जरिए आप चुटकियों में ऑनलाइन रिटर्न भर सकते हैं।

Incometaxindia.gov.in: यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अपनी साइट है, जहां टैक्स फाइल करने के लिए कोई फीस नहीं लगती। यहां पर अलग-अलग कैटिगरी में आने वाले टैक्स पेयर्स का ब्यौरा और सभी जरूरी फॉर्म मौजूद हैं। सारे नियम-कायदे, टैक्स कैलकुलेटर, टैक्स से छूट वाले संस्थानों का ब्यौरा आदि भी देखे जा सकते हैं। साइट को इस्तेमाल करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो बहुत आसान है। उसके बाद अपनी जरूरत का इनकम टैक्स फॉर्म (जैसे सहज या सुगम) एक्सेल फॉरमैट में डाउनलोड कीजिए, जिसमें जरूरी कैलकुलेशन और एंट्रीज को चेक करने (वैलिडेशन) की भी व्यवस्था है।

फॉर्म भरने के बाद उसे अपलोड कर दीजिए और बेफिक्र हो जाइए। अगर रिफंड के हकदार हैं तो समय-समय पर यहां आकर अपना रिफंड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

Taxmile.com : यहां पर आम लोगों के अलावा एचयूएफ और एनआरआई कैटिगरी के लोग इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं। फीस है - 249 रुपये से 400 रुपये तक। यहां दो तरह के पैकेज हैं - सिल्वर और गोल्ड। सिल्वर एक सामान्य पैकेज है, जबकि गोल्ड पैकेज में डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद हैं। यहां सवाल-जवाब के ढंग से फॉर्म भरा जाता है, इसलिए सारा प्रोसेस बहुत आसान हो जाती है। टैक्स कैलकुलेशन, फॉर्म की जांच और ऑनलाइन हेल्प भी काबिलेतारीफ है।

Myitreturn.com : यहां इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के प्रोसेस के तीन चरण हैं - 1. अपना निजी ब्यौरा दीजिए, 2. अपनी आय का ब्यौरा दीजिए और 3. आयकर रिटर्न फाइल कीजिए। अगर आप अपना इनकम टैक्स खुद कैलकुलेट नहीं कर पाते हैं तो वेबसाइट के टूल्स की मदद ले सकते हैं। साइट ज्यादा से ज्यादा रिफंड दिलाने का वादा भी करती है और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन हेल्प को भी आजमाया जा सकता है।

Taxspanner.com : आम लोगों, कारोबारियों, एचयूएफ और एनआरआई लोगों को टैक्स फाइल करने में मदद करने वाली यह वेबसाइट आईटीआर फॉर्म एक, दो और चार को फाइल करने की सुविधा देती है। लेकिन फीस के मामले में यह सबसे आगे है - 749 रुपये से लेकर 2499 रुपये तक। खास बात यह है कि यहां कई इनकम टैक्स पेयर्स के रिटर्न एक साथ दाखिल किए जा सकते हैं। ईफाइल बाई ईमेल नामक सुविधा के तहत आप अपना फॉर्म-16 ईमेल से भेज सकते हैं और रिटर्न दाखिल करने का काम वेबसाइट पर छोड़ सकते हैं।

Taxshax.com : यहां आईटीआर 1 और 2 फॉर्म दाखिल किए जा सकते हैं। शुरुआती फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट आपको बताती है कि कौन-सा पैकेज आपके लिए ठीक है। यहां तीन तरह से रिटर्न फाइल किया जा सकता है - 1. साइट पर दिए गए फॉर्म भरकर, 2. एक्सएमएल फाइल (यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में खोली जा सकती है) डाउनलोड कर फॉर्म भरने के बाद उसे अपलोड करके और 3. इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर उसे अलग से फाइल करके। ईमेल और फोन सपोर्ट उपलब्ध है और डेटा सेव करके बाद में फाइल करने की सुविधा भी है।

























Enter your Email Address here and click Subscribe


 

© 2009 Blog, indian, actress, girls, beautiful, celebrity, pictures, visit, hot, photos, news All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by world dreaMtech

x

Get Our Latest Posts Via Email - It's Free

Enter your email address: